
कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त कठुआ सुरिंदर मोहन की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।
समिति ने जम्मू-कश्मीर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे जम्मू-कश्मीर ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले जिले के बेरोजगार युवाओं के ऋण आवेदनों को सुरक्षित किया। कुल 71 आवेदनों की जाँच के बाद, समिति ने सभी प्रकार से पूर्ण 45 मामलों को मंजूरी दी, जबकि 24 आवेदक अनुपस्थित रहे, 1 आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया, इसके अलावा 1 आवेदन में दस्तावेजों और अन्य पूर्वापेक्षाओं की कमी पाई गई और इसे डीएलसी की अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बैठक में जीएम डीआईसी मुश्ताक चैधरी, जिला अधिकारी केवीआईबी कठुआ सुरिंदर पॉल शर्मा, एलडीएम एसबीआई कठुआ, अधीक्षक आईटीआई कठुआ, क्लस्टर प्रमुख जेएंडके बैंक, जेएंडके ग्रामीण बैंक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
