
धर्मशाला, 30 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष 29 मई को संचालित की गई दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन डीएलएड के कामन एंट्रांस टेस्ट की अस्थायी उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक प्रवेश परीक्षा से संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां तथ्यों सहित पांच जुलाई तक अनुभाग अधिकारी प्रश्न पत्र निर्धारण शाखा की ई-मेल पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थी दस्ती तौर पर भी अपनी आपत्तियां कार्य दिवस पर बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
