धर्मशाला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन डी.एल.एड. प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा के अनुसार, डी.एल.एड. भाग-1 और भाग-2 की नियमित व री-अपीयर, फेल परीक्षाएं अक्टूबर-नवम्बर 2025 में आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। डी.एल.एड. भाग-1 (बैच 2024-26 रेगुलर एवं 2023-25 री-अपीयर/फेल) 27 अक्तूबर से 10 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं डी.एल.एड. भाग-2 (बैच 2023-25 रेगुलर एवं 2022-24 री-अपीयर/फेल) 11 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी की जाएं और डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाए। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय के फोन नंबर या ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
