
रांची, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा ने रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरूनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के सफल समापन पर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करने के लिए शुक्राने का दीवान सजाया।
दीवान की शुरुआत दोपहर में सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से हुई। गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित साध संगत ने श्रद्धाभाव से एक स्वर में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का उच्चारण सवा घंटे तक किया।
इसके बाद स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने हर मन तन वसिआ सोई जै जै कार करे सब कोई.. और कल तारण गुरु नानक आया…शबद गायन हुआ। वहीं शाम में हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने इक बाबा अकाल पूरख दूजा रबाबी मरदाना..शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया।
श्री अनंद साहिब जी के पाठ के बाद गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने प्रकाश पर्व के सभी कार्यक्रमों के सफल समापन के लिए अरदास कर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया।
हुक्मनामा और कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति हुई। गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा ने प्रकाश पर्व के सभी दीवानों में शामिल होने के लिए साध संगत का धन्यवाद किया और स्त्री सत्संग सभा सहित गुरु घर के सभी सेवादारों से इसी तरह गुरु घर की सेवा से जुड़े रहने को कहा। दीवान की समाप्ति के बाद सत्संग सभा ने चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया। मंच संचालन मनीष मिड्ढा ने किया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर गुरु नानक सत्संग सभा विशेष दीवान सजाएगा और 23 नवंबर रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। साथ ही बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व इस वर्ष 27 दिसंबर को है, इस उपलक्ष्य में गुरु नानक सत्संग सभा 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्रभात फेरी निकालेगा। साथ ही पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था इंदर मिड्ढा और रमेश पपनेजा के नेतृत्व में 24 दिसंबर को रांची से पटना के लिए ट्रेन द्वारा रवाना होगा।
शुकराना दीवान में द्वारका दास मुंजाल, सुंदर दास मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह,महेश सुखीजा,बिनोद सुखीजा,नरेश पपनेजा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak