Haryana

कंप्यूटर टीचर और लैब सहायकों की फीकी नहीं रहेगी दीपावली

-निदेशालय ने तीन महीने से अटके वेतन को जारी की राशि

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर टीचर और लैब सहायकों की दीपावली फीकी नहीं रहेगी। दीपावली से पहले उन्हें तीन महीने से अटका हुआ वेतन मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिलों में कार्यरत कंप्यूटर फैकल्टी और कंप्यूटर लैब अटेंडेंट्स के वेतन के लिए बजट आवंटित कर दिया है। निदेशालय की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जुलाई से सितंबर माह तक की अवधि के वेतन के भुगतान हेतु आवंटित राशि तुरंत संबंधित स्कूलों को हस्तांतरित की जाए।

निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि बिना किसी देर के स्कूलों तक आवंटित राशि पहुंचाई जाए। साथ ही, स्कूलों के प्रधानाचार्य और डीडीओ को सख्त हिददायत दी है कि वे कंप्यूटर फैकल्टी और कंप्यूटर लैब अटेंडेंट्स का पारिश्रमिक शीघ्र जारी करें ताकि दीपावली पर्व से पहले उन्हें वेतन मिल सके। भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की सुविधा के लिए लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों में 4200 कंप्यूटर टीचर और लैब सहायकों कार्यरत हैं, जिनका जुलाई माह के बाद वेतन नहीं मिला था। अक्टूबर माह में दीपावली के त्योहार के चलते कंप्यूटर टीचर और लैब सहायकों ने निदेशालय के समक्ष पिछले तीन महीने का वेतन देने की मांग उठाई थी। विभाग ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कंप्यूटर टीचर और लैब सहायकों को वेतनमान स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top