
अररिया, 19 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।
जिले के सिकटी से लगे भारत नेपाल सीमा स्थित एसएसबी 52 वीं बटालियन के बाह्य सीमा चौकी सिकटी में भारत और नेपाल के बॉर्डर की सुरक्षा में लगे अधिकारियों की समन्वय बैठक रविवार को हुई। जिसमें बॉर्डर सुरक्षा,दोनों देशों के बीच तस्करी,मादक पदार्थों एवं हथियारों के सप्लाय जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 52 वीं बटालियन के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप ने की।बैठक में भारत की ओर से एसएसबी के अधिकारी और नेपाल की ओर से आर्म्ड पुलिस फोर्स के तृतीय वाहिनी के अधिकारी भाग लिए।बैठक के उपरान्त कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने नेपाल एपीएफ के प्रतिनिधियों को दिवाली की बधाई देते हुए मिठाई भेंट की।नेपाल के अधिकारियों ने भी भारतीय एसएसबी अधिकारियों को बधाई दी और मिठाई एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।बैठक उपरांत दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसी के द्वारा बॉर्डर पर संयुक्त रूप से गश्ती भी की गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
