जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इन श्रेणियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी इस फैसले की जानकारी दी गई।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, 5वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 466% से बढ़ाकर 474% कर दिया गया है, यानी 8% की वृद्धि। नई महंगाई भत्ता दर 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।
छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए डीए 257% तक बढ़ा दिया गया है
इस बीच छठे वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए डीए 252% से बढ़ाकर 257% कर दिया गया है, यानी 5% की वृद्धि। यह संशोधित दर भी 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी। सातवें वेतन आयोग के कर्मचारियों को पहले ही मिल चुका है लाभ।
पिछले हफ़्ते केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के लिए डीए में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इस फैसले से लगभग 49.19 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
