Uttar Pradesh

हर्षोल्लास से मनाया गया दीपावली का पर्व, लोगों ने फाेड़े पटाखे और की भगवान की पूजा

पटाखे छुड़ाकर दीपावली की खुशी मनाते हुए
घरों में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना करते हुए
मंदिर में पूजन करते हुए

जौनपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को दीपावली का पर्व पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों और युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे देर रात तक आसमान रंगीन रहा।

दीपावली की शाम होते ही लोगों ने अपने घरों को सजाया और पूजन-अर्चन किया। इसके बाद आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा।इस दौरान बच्चों और परिवारों ने मुख्य रूप से रोशनी वाले पटाखों जैसे अनार, फुलझड़ी और चरखी का आनंद लिया। अभिभावकों ने बच्चों के लिए विशेष रूप से ये आइटम मंगाए थे। छोटे बच्चे अपने दादा-दादी और माता-पिता के साथ फुलझड़ी जलाकर खुश हुए। कई रॉकेट आसमान में जाकर कई बार फूटे, जिससे ऐसा लगा मानो जमीन पर तारे उतर आए हों। सड़को पर पटाखों के कारण चलना मुश्किल था।

शहर भर में यह नजारा देर रात तक देखा गया। सड़कों पर लोग एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते नजर आए। वहीं लोगों ने घरों में मां लक्ष्मी और गणेश जी का विधि विधान से पूजा अर्चन किया। हालांकि इस दौरान पटाखों से कहीं कोई अप्रिय घटनाएं न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन फायर दस्ता लगातार सक्रिय रहा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top