
हरिद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंग्रेजी विभाग ने कन्या गुरुकुल परिसर, में भव्य दीवाली मेले का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन कन्या गुरुकुल परिसर की प्रभारी प्रो. (डॉ.) सुरेखा राणा द्वारा किया गया। मेले के मुख्य आकर्षण में विभिन्न प्रतियोगिताएं, खेल, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे।
परिसर को सुंदर दीपमालाओं, फूलों और रंगोली से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण आनंदमय और उल्लासपूर्ण हो उठा। मेले में लगभग 20 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें स्वादिष्ट भोजन पदार्थों, दीवाली की सजावटी वस्तुओं, मिट्टी के दीपक, गृह सज्जा की कलाकृतियां और हस्तनिर्मित वस्तुओं की बिक्री की गई।
छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इन स्टॉल्स का आनंद लिया और विभिन्न वस्तुएं खरीदीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। कला प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा निर्मित सुंदर कलाकृतियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। छात्राओं और शिक्षिकाओं ने पूरे उत्साह से मेले में भाग लिया और उल्लासपूर्वक उत्सव का आनंद लिया।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुरेखा राणा ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। यह पूरा आयोजन एम.ए. की वरिष्ठ छात्राओं प्राची राठी, निशा, अंजली, रेवती त्रिपाठी, खुशी और भारती भटनागर द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित प्राध्यापिका प्रो. मुदिता अग्निहोत्री, प्रो. मंजूषा कौशिक, प्रो. सुगंधा, प्रो. निशा शर्मा, प्रो. नमिता, प्रो. सीमा शर्मा तथा प्रो. निधि हांडा, सुजाता, छवि भी उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
