
हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । तीर्थनगरी हरिद्वार की रहने वाली दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली में हरिद्वार का नाम रोशन किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैम्पस के शहीद भगत सिंह कालेज में हुए छात्र संघ चुनाव में दिव्यांशी वर्मा ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
उपनगरी ज्वालापुर के पीठ बाजार की रहने वाली दिव्यांशी वर्मा की दिल्ली में हुई जीत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, राज्यमंत्री दीप्ती रावत समेत कई राजनेताओं और अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
दिव्यांशी वर्मां के बाबा स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी भी वरिष्ठ पत्रकार और लोकतंत्र सेनानी रहे है जबकि दिव्यांशी वर्मा के पिता अवनीश प्रेमी भी पत्रकार हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
