Uttar Pradesh

इविवि: गांधी विचार एवं शांति अध्ययन के प्रथम बैच के छात्र दिव्यांश सिंह का यूजीसी-नेट में चयन

चयनित छात्र

प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एम0ए0 (गांधी विचार एवं शांति अध्ययन) सत्र 2024-25 के छात्र दिव्यांश सिंह का चयन यू0जी0सी0 द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) जून 2025 विषयः बौद्ध, जैन, गांधी और शांति अध्ययन में हुआ है।

यह जानकारी इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बुधवार को दी। संस्थान के समन्वयक डॉ0 अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति प्रो0 संगीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान उत्तर भारत का पहला शिक्षण संस्थान है। जो गांधी दर्शन में द्विवर्षीय परास्नातक पाठ्यक्रम का संचालन कर रहा है। महत्वपूर्ण यह है कि संस्थान में 2024 से शुरू हुए पाठ्यक्रम के पहले बैच के विद्यार्थी दिव्यांश सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही इस उपलब्धि को हासिल किया है।

इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो0 राकेश सिंह ने बताया कि इस परास्नातक पाठ्यक्रम में शोध उन्मुख अध्यापन तथा छात्राें को नियमित रूप से शोध पत्र वाचन और लेखन का अभ्यास कराया जाता है। जिसका परिणाम है कि प्रथम प्रयास में प्रथम बैच में नेट परीक्षा जून 2025 में दिव्यांश सिंह का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्थान ने दिव्यांश सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top