Haryana

यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग व्यक्ति दाे किलो गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार

यमुनानगर में जीआरपी द्वारा काबू किया दिव्यांग तस्कर

-दिव्यांग को नहीं मिला काम तो बन गया नशा सप्लायर

यमुनानगऱ, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यमुनानगर रेलवे स्टेशन से एक दिव्यांग व्यक्ति को दाे किलो गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसे कोई काम पर नहीं रखता और न ही उसकी अब तक दिव्यांग पेंशन मिल पाई है, इसलिए वह गुजर बसर के लिए पंजाब के राजपुरा में भीख मांगता है और गांजा पत्ती बेच रहा था।पुलिस ने साेमवार काे दी जानकारी में बताया कि आरोपित बिहार स्थित अपने गांव से सस्ते दाम में गांजा पत्ती लाकर मुनाफे के लिए पंजाब में बेचने के लिए जा रहा था। सूचना के आधार पर जीआरपी की टीम ने उसे यमुनानगर में रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान श्रवण दास (25) निवासी जिला सपोल, बिहार के रूप में हुई है।मामले के जांच अधिकारी और जीआरपी के एएसआई बलजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक दिव्यांग व्यक्ति यहां स्टेशन पर छिपा बैठा है, जिसके पास भारी मात्रा में गांजा पत्ती है। उन्होंने एसआई बोधराज, मुख्य सिपाही नवीन कुमार, सिपाही प्रेम चंद, मुकेश कुमार और आरपीएफ के साथ मिलकर स्टेशन पर छापामारी की। आरोपित को इस बात की भनक लग गई थी कि पुलिस को उसके बारे में पता चल गया है। इसलिए जिस ट्रेन में बैठकर वो पंजाब जा रहा था, यमुनानगर में उसे बदलकर दूसरी ट्रेन में बैठना का सोचा। अभी वह स्टेशन पर छिपकर बैठा ही था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जीआरपी से एसआई बोधराज ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top