
मुरादाबाद, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद जनपद में गुरुवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कमिश्नरी कार्यालय, कलेक्ट्रेट, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण विकास, नगर निगम आदि सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों आदि में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कमिश्नरी सभागार में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि गांधीजी और शास्त्रीजी के दर्शन को अपने जीवन में उतारें।
कमिश्नर ने आगे कहा कि गांधी और शास्त्री दोनों के जीवन से हमें पता लगता है कि इच्छा शक्ति कितनी महत्वपूर्ण है। सभी ने शास्त्री जी की उस क्षमता एवं शक्ति को भी देखा, जब उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी दर्शन पहले भी प्रासंगिक था आज भी प्रासंगिक है। लाल बहादुर शास्त्री गांधी दर्शन को जीवन में धारण करने वालों में से एक थे। इस दर्शन का मूल हमेशा मानव गरिमा है। हर एक इंसान हर एक व्यक्ति उसकी अपनी एक गरिमा है, उसका सम्मान हमें करना चाहिए।
इसके साथ ही नगर निगम में महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयोग दिव्यांशु पटेल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यालय में उपाध्यक्ष अनुभव सिंह व सचिव अंजू लता ने, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडे, एडीआईओएस शतानंद शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए विमलेश कुमार गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
