
– 25 जुलाई को आयुक्त कार्यालय में होगी अहम बैठक, मण्डलायुक्त लेंगे कई अहम मामलों की समीक्षा
मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन और व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए 25 जुलाई को मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक व्यापक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगी।
संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र ने बताया कि इस बैठक में तीनों जिलों मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
क्यों है यह बैठक अहम?
राजस्व से लेकर कानून-व्यवस्था तक और ट्रैफिक से लेकर विकास परियोजनाओं तक, एक ही दिन में मण्डलायुक्त कई मोर्चों पर नजर डालेंगे। बैठक से यह भी तय होगा कि शासन की योजनाएं फाइलों में हैं या ज़मीन पर असर दिखा रही हैं।
बैठक का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा:
– 10:30 बजे से 1:00 बजे तक: विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा, इसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति, लाभार्थियों तक पहुंच और क्रियान्वयन की गुणवत्ता पर चर्चा होगी।
– 1:00 बजे से 1:30 बजे तक: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मण्डलीय समिति की विशेष बैठक। पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने के प्रयासों की समीक्षा।
– 1:30 बजे से 2:30 बजे तक: कानून-व्यवस्था एवं ट्रैफिक प्रबंधन की समीक्षा – हाल के घटनाक्रमों और पुलिस की तत्परता पर चर्चा।
– 4:00 बजे से आगे: कर, करेतर और राजस्व विभाग से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा, राजस्व वसूली की प्रगति और लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की स्थिति का विश्लेषण।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
