
वाराणसी, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय स्थित भारतेंदु सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की अध्यक्षता में व्यापारियों और औद्योगिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों के साथ बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अधिकारियों की माल-भाड़ा ग्राहक बैठक का आयोजन हुआ।
इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय तथा व्यापरियों में रामप्रसाद (एफसीआई), शिव नारायण माल व्यापारी राइस वीट, मिहिर सिंह माल व्यापारी (माईसेम सीमेन्ट), प्रशांत सचदेवा (अल्ट्राटेक सीमेन्ट), अरुण तुलस्यान (अल्ट्राटेक), अनुराग रंजन (फ़ूड ग्रेन), सुरेश लोहिया माल व्यापारी जैविक खाद, सिकन्दर कुशवाहा माल व्यापारी फ़ूड ग्रेन, रविन्द्र नाथ राय (इफ्को व पी.सी.एफ), बॉबी माल व्यापारी (राइस मील), आशुतोष राय माल व्यापारी अम्बुजा सीमेन्ट, योगेन्द्र रस्तोगी फर्टिलाइजर एवं प्रेम पाण्डेय उपस्थित रहे।
वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिक बैठक नहीं है, बल्कि यह रेलवे और व्यापार जगत के बीच सहयोग की भावना को और मजबूत करने का एक मंच है। हमारा लक्ष्य स्पष्ट रूप से रेलवे परिवहन को आपकी पहली पसंद बनाना है। हम यहां यह जानने के लिए एकत्रित हुए हैं कि हम कैसे अपनी सेवाओं को और बेहतर बना सकते हैं ताकि आपके माल का परिवहन अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और लागत प्रभावी हो सके।
उन्होंने कहा कि हम माल ढुलाई के क्षेत्र में आपकी आवश्यकताओं को समझ सकें, मौजूदा सेवाओं में सुधार कर सकें और भविष्य के लिए एक मजबूत साझेदारी बना सकें। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम और सबसे कुशल लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करना है। हम आपके विचारों और सुझावों का खुले दिल से स्वागत करते हैं, क्योंकि यह सहयोग ही हमें आगे बढ़ाएगा। उन्होंने व्यापरियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने ट्रकों में ओवरलोडिंग बिलकुल नहीं होने दे, इससे ट्रक गुड्स साइडिंग में ही खराब दुर्घटनाग्रस्त होकर यातायात बाधित कर देता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम और सबसे कुशल लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करना है। हम समझते हैं कि कई क्षेत्रों में, हमें मिलकर काम करना होगा ताकि हम अधिक से अधिक व्यापार को रेलवे की ओर आकर्षित कर सकें।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र