Sports

ट्रांसपोर्ट प्रीमियर लीग में खेलेंगे संभागीय निरीक्षक हरिओम और पवन

मुरादाबाद आरटीओ आफिस में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम व संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पवन सोनकर

मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कानपुर में रविवार से शुरू होने वाले ट्रांसपोर्ट प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम को बतौर बल्लेबाज चुना गया है। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पवन कुमार सोनकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करेंगे। दोनों खिलाड़ी संभागीय परिवहन विभाग मुरादाबाद (आरटीओ दफ्तर में कार्यरत हैं।

आर ए हरिओम ने शनिवार को बताया कि ट्रांसपोर्ट प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट टेक्निकल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली आठ टीमों को दो पूल में बांटा गया है। ग्रुप ए में गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की टीमें शामिल हैं। ग्रुप बी में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की टीम है।

संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम ने बताया कि लीग का उद्घाटन एडीजी ला एंड आर्डर अमिताभ यश करेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह विजेता टीम को ट्रॉफी देंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष बंगलूरू के आरटीओ अशफाक अहमद ने बताया कि यह मुकाबले दो दिन चलेंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top