Jammu & Kashmir

डिविजनल कमिश्नर ने शोपियां में ट्रैफिक प्रबंधन की समीक्षा की

जम्मू,, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शोपियां में सेब से लदे ट्रकों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए डिविजनल कमिश्नर कश्मीर अंशुल गर्ग ने सोमवार को ट्रैफिक प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर फल उत्पादक संघ शोपियां के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रकों की आवाजाही से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। फल संघ ने शिकायत की कि ट्रकों के लंबे समय तक रोके जाने से सेब की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। इस पर डिविजनल कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और फलों की खेप को बिना रुकावट विभिन्न बाजारों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top