Uttar Pradesh

वाराणसी के मण्डलायुक्त ने समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

कमिश्नर की समीक्षा  बैठक

-वाराणसी मंडल के चारों जिले वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर तथा चंदौली के विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की प्रगति जांची

वाराणसी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को मंडलीय विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर और चंदौली जिलों की विभिन्न विभागीय परियोजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा हुई। कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठकों में उपस्थित हों। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संभावनाओं पर नहीं, ठोस प्रगति पर बात होगी।

समीक्षा के दौरान गाजीपुर और जौनपुर में पीएम सूर्यघर योजना की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त ने नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने सभी सीडीओ को इंस्टालेशन की प्रक्रिया तेज़ करने और बिजली विभाग की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने को कहा।

चंदौली और गाजीपुर में जियो टैगिंग के बाद भी स्वीकृति में भारी अंतर पाए जाने पर कमिश्नर ने वहां के सीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा। उचित कारण न मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई और नियंत्रण व सघन समीक्षा के निर्देश दिए।

डे-एनआरएलएम में चंदौली को सी-ग्रेड मिलने पर जिलाधिकारी ने बताया कि धनराशि मिलते ही काम तेज़ होगा। प्राथमिक शिक्षा समीक्षा में सहायक निदेशक बेसिक को निपुण परीक्षा हेतु बेहतर एसेसमेंट मेकैनिज़्म बनाने को कहा गया। आईसीडीएस पोषण अभियान के तहत ‘सैम मैम’ बच्चों के उपचार के लिए डॉक्टर व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण देने और सीएचसी केंद्रों पर मिनी एनआरसी के लिए 2–3 बेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

गाजीपुर और जौनपुर में सेतु निर्माण में देरी पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने को कहा गया। सेतु निगम ने बताया कि कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। कमिश्नर ने फ्लाईओवर के नीचे पानी जमाव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने को भी निर्देशित किया।

गाजीपुर और चंदौली में उर्वरक वितरण में तेजी लाने, आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण गति देने तथा ई-ऑफिस व्यवस्था को नियमित रूप से लॉगिन कर मजबूत करने का निर्देश दिया गया। पूर्वांचल विकास निधि के लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर भी जोर दिया गया।

वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह ने वृक्षारोपण की स्थिति से अवगत कराया। कमिश्नर ने जियो टैगिंग कार्य तेज़ करने को कहा। उन्होंने बताया कि वाराणसी के ढकवाँ गाँव को डॉल्फ़िन मॉडल विलेज के रूप में चयनित किया गया है।

जिला सुरक्षा समिति की बैठक में महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, गिरोहबंदी, गैंगस्टर कार्रवाई और गो-तस्करी मामलों पर विशेष फोकस किया गया। कमिश्नर ने टीम भावना के साथ कार्रवाई तेज़ करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार सहित मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे, जबकि जौनपुर के डीएम दिनेश चंद्र, चंदौली के डीएम चंद्रमोहन गर्ग और सीडीओ गाजीपुर वर्चुअली जुड़े।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी