Madhya Pradesh

जल जीवन मिशन के कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करें: संभागीय आयुक्त खत्री

दतिया एवं शिवपुरी जिले में चल रहे कार्यों की हुई समीक्षा

– दतिया एवं शिवपुरी जिले में चल रहे कार्यों की हुई समीक्षा

ग्वालियर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। मिशन के कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एकल ग्राम योजनाओं को 30 नवम्बर तक हर हाल में पूर्ण करें। संभाग आयुक्त खत्री ने शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से दतिया एवं शिवपुरी जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष से गूगल मीट के जरिए जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। इस मौके पर चीफ इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आर एल एस मौर्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं संभागीय उपायुक्त उपस्थित थे। गूगल मीट के माध्यम से दतिया एवं शिवपुरी जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त खत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो परियोजनायें पूर्ण हो गई हैं, उनके हैंडओवर की कार्रवाई भी शीघ्र की जाए। इसके लिये ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। एकल ग्राम योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी कमी रह गई है उसे यथाशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया एवं शिवपुरी को भी निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग करें ताकि लक्ष्य अनुरूप समय रहते योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top