
हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रशादम् माता की रसोई
ट्रस्ट की ओर से प्रशादम् भोजन सेवा वाहन का सेक्टर 14 स्थित प्रशादम माता की रसोई
के सामने से शुभारंभ किया गया। यह वाहन लखीराम परिवार की ओर से भेंट किया गया। कार्यक्रम में डिविजनल कमिश्नर एवं हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के
मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस अशोक गर्ग मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बाबा श्याम की
ध्वजा लहराकर वाहन को रवाना किया और कहा कि इस तरह की सेवा करना भगवान की असली भक्ति
है।
कहा भी जाता है कि नर सेवा नारायण सेवा। भूखे आदमी को भेजना खिलाने से अच्छी सेवा
कोई नहीं हो सकती, इसके लिए संस्था और इससे जुड़े लोग बधाई के पात्र हैं। वह जनता से
आहवान करना चाहेंगे कि दिल से समाज की सेवा करना जरूरी है। बिना किसी दिखावे के समाज
सेवा करने वालों को आगे आना चाहिए। प्रशादम् ट्रस्ट के फाउंडर मेंबर पंकज गर्ग ने बुधवार काे बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य
है कि कोई भी भूखा न सोए। उन्होंने बताया कि अभी तक सेक्टर-14 स्थित प्रशादम् में प्रतिदिन
500 से 600 लोगों को भोजन कराया जाता है। अब इस नए प्रशादम् भोजन सेवा वाहन के माध्यम
से रोज़ाना 500 और लोगों को शुद्ध एवं सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। विशेष रूप
से अस्पतालों में उपचार हेतु आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए यह सेवा राहत का कार्य
करेगी। यह वाहन फिलहाल सेवक सभा अस्पताल, ऋषि नगर के बाहर खड़ा होकर ज़रूरतमंदों को
निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा। वहां ये वाहन सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक भोजन उपलब्ध करवायेगा।
लखी राम परिवार के बुजुर्ग रामनिवास गोयल ने कहा कि पूरी उम्र समाज से ही कमाया
है, इसलिए समाज को वापस देना भी हर व्यक्ति का दायित्व बनता है। जब सक्षम लोग ज़रूरतमंदों
की मदद करते हैं तभी समाज आगे बढ़ता है। सदस्य सुनील गोयल (सनसिटी वाले) ने कहा कि इस वाहन की शुरुआत के साथ भूखा न
रहे कोई अभियान को और बल मिला है। प्रशादम में आने वाले लोगों से 10 रुपये लेकर सात्विक
भेजन प्रसाद के तौर पर दिया जाता है। दस रुपए भी इसलिए लिए जाते हैं ताकि सामने वाले
का आत्मसम्मान बना रहे।
लखी राम परिवार की ओर से अजय गोयल ने कहा कि जब लोग भूखे रहते
हैं तो अक्सर अपराध की ओर बढ़ते हैं, लेकिन अगर उन्हें समय पर भरपेट सात्विक भोजन मिल
जाए तो वे गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि “जैसा खाओ अन्न, वैसा रहे मन।” यहाँ शुद्ध देसी घी
से बने सात्विक भोजन को सेवा भाव से परोसा जाता है, जिससे न केवल भूख मिटती है बल्कि
मन भी प्रसन्न होता है।
प्रशादम के वरिष्ठ सदस्य शशि लोहिया ने बताया कि कि उनके इस अभियान के साथ
बहुत से ऐसे लोग जुड़ रहे हैं जो अपना समय देकर यहाँ सेवा कर रहे हैं। वो चाहते हैं
कि उनके साथ ऐसे लोग जुड़ें जो धन की जगह तन और मन से सेवा करें, धन की तो प्रभु की
कृपा से कमी नहीं हो रही है।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों ने भी इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। इस अवसर पर प्रमोद गोयल, आनंद गोयल, विनोद बाबा
आदमपुरिया, अरुण गोयल, राजेंद्र लावट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
