Uttar Pradesh

देवा मेला क्षेत्र का मंडलायुक्त व आईजी ने किया निरीक्षण

Photo

बाराबंकी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडलायुक्त राजेश कुमार व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने सोमवार को जिले के देवा मेले का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, विद्युत सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंडलायुक्त व आईजी ने कहा कि मेला क्षेत्र में विद्युत तारों व उपकरणों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। खाद्य सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सतर्क निगरानी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, भीड़ प्रबंधन को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए तथा पार्किंग स्थलों को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं व आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्थापित महिला सहायता केंद्र का भी अवलोकन किया। वहां उपस्थित महिलाओं से संवाद कर उनकी सुरक्षा एवं सुविधा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने कहा कि महिला सहायता केंद्र महिलाओं के लिए सुरक्षा, परामर्श और त्वरित सहायता का प्रमुख माध्यम बने और इसकी गतिविधियों को और सशक्त बनाया जाए ताकि मेला क्षेत्र में आने वाली महिलाओं को सुरक्षा और सहयोग का अनुभव हो।———————-

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top