RAJASTHAN

राष्ट्रीय लोक अदालत में दशकों पुराने प्रकरणों का मौके पर ही हुआ निपटारा, उल्लासमय हुआ मंडल परिसर

राष्ट्रीय लोक अदालत में दशकों पुराने प्रकरणों का मौके पर ही हुआ निपटारा, उल्लासमय हुआ मंडल परिसर

जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल सदस्य राजेश कुमार दड़िया एवं माननीय सदस्य महेन्द्र लोढा की बैंच में वर्षों पुराने कई प्रकरणों का निस्तारण होने से पक्षकारों के चेहरों पर खुशी लौट आयी।

राजस्व मंडल में चिन्हित 495 प्रकरणों में से 419 राजस्व प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये जा सके। लोक अदालत में 32 वर्ष पुराने 5 प्रकरण समझाइश के आधार पर निस्तारित किये गये। इन प्रकरणों में राम कल्याण, सत्यनारायण अग्रवाल बनाम महावीर प्रसाद, जगदीश प्रसाद अग्रवाल गांव बहरावंडा खुर्द तहसील खंडार जिला सवाईमाधोपुर प्रमुख रहा। इन पक्षकारों को माननीय निबन्धक श्री महावीर प्रसाद, सदस्यगण व बार अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजावत ने आपसी राजीनामे से प्रकरणों का निस्तारण कराने पर मालाएं पहनाकर शुभकामनाएँ दीं।

इसी प्रकार मंडल में 20 वर्ष से अधिक पुराने 15 राजस्व प्रकरण आपसी समझाइश के आधार पर निस्तारित किये।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top