
कानपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद की चमनगंज पुलिस ने साेमवार काे एक लाख रुपये की रंगदारी के मामले में फरार डीटू गैंग के शूटर हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शूटर का रसूख इलाके में खत्म करने के लिए जुलूस निकाला।
चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि इलाके में रहने वाले जैद बारी ने बीती 14 अगस्त को एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत की थी। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि रंगशारी मांगने वाला डीटू गैंग का शूटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू है। इस मामले में रिपार्ट दर्ज कर ली गई थी। पीड़ित ने 19 अगस्त काे बताया कि जब वह अपने फ्लैट से पुश्तैनी मकान जा रहा था। तब रास्ते में फिर शूटर सबलू और उसके भाई गुड्डू उर्फ मुड्डी ने रंगदारी के उद्देश्य से रोका और असलहा दिखा रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी। घबरा कर पीड़ित ने 10 हजार रुपये देकर बाकी 90 हजार रुपये बाद में देने की बात कही। आराेपिताें की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गईं और सर्विलांस की सहायता से सबलू काे रूपम टाकीज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इलाके में आरोपित का काफी दबदबा था, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला।
थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ चमनगंज, बेगमगंज, बजरिया और जाजमऊ थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में 24 मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही वह बजरिया थाने से हिस्ट्रीशीटर भी है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।————
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
