Haryana

पलवल में छह व सात नवंबर को होगा जिला युवा महोत्सव का आयोजन : उपायुक्त

जिला उपायुक्त डॉ हरिश कुमार वशिष्ट

पलवल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को बताया कि जिला युवा एवं खेल विभाग व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से जिला में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए 6 और 7 नवंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में जिला युवा महोत्सव-2025 का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में जिला के पॉलिटेक्निक, विद्यालयों व महाविद्यालयों के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक, कलात्मक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें चित्रकला, लोक नृत्य, गायन, लोक गायन समूह, विज्ञान प्रदर्शनी, कविता लेखन, भाषण, आदि विधाएं शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियां माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर आईटीआई पलवल में जमा करवानी होंगी। पंजीकरण पूर्ण होने के पश्चात प्रतिभागी को पोर्टल से प्राप्त फॉर्म आईटीआई पलवल में अनिवार्य रूप से जमा करवाना आवश्यक होगा। इसके लिए संस्थान में एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में मिलेंगे क्रमश- 3100, 2100 व 1100 रुपए : उपायुक्त

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100, द्वितीय पुरस्कार में 2100 और तृतीय पुरस्कार स्वरूप 1100 रुपए नकद दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह जिला युवा महोत्सव युवाओं की प्रतिभा, रचनात्मकता और सामाजिक चेतना को निखारने का एक सुनहरा अवसर है। अधिक से अधिक युवा इस आयोजन में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन करें। जिला युवा महोत्सव 2025 जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। यह मंच न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं में नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता की भावना भी विकसित करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top