
धमतरी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । विगत दिनों ग्राम अछोटा में गोवंश से भरी मेटाडोर पकड़ी गई थी। जिसमें एक गो माता की मृत्यु एवं तीन गोमाता मूर्छित व्यवस्था में पाई गई थी। इस विषय को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने राजीव भवन धमतरी से पैदल रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय गोशाला का घेराव किया। इस दौरान पुलिस बल तैनात थी। युवा कांग्रेस ने इस मामले की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार विवेक चंद्राकर को सौंपा ।
युवा कांग्रेस धमतरी विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने कहा कि, आधी रात को छोटे से मेटाडोर में बड़ी संख्या में गो वंश को भरकर कहां लेकर जाया जा रहा था। जिसमें एक गो माता मृत स्थिति में मिली, जो काफी निंदनीय है। गोवंश से भरी मेटाडोर पकड़े जाने पर ऐसा कृत्य उजागर हुआ। पता नहीं कितने सालों से ऐसा गोशाला में कार्य चल रहा है। युवा कांग्रेस इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करती हैं। जिला महासचिव गीतराम सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ गोवंश रक्षा की बात करती है लेकिन भाजपा सरकार में बीफ निर्यात और गोवंश की हत्या अधिक मात्रा में हो रही है। धमतरी में जो घटना घटित हुई है कहीं इसका संबंध तस्करी से तो नहीं है। इस मामले की जांच को लेकर आज गो माता के सम्मान में राष्ट्रीय गोशाला का घेराव कर शासन – प्रशासन से जवाब मांगा गया है। जांच नहीं होने पर युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं। हमारी प्रमुख मांग हैं कि इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई हैं। उसमें गोशाला के लोगों व जिनके पास यह गाड़ी भेजी जा रही थी उनको इस प्रकरण में सह आरोपित बनाया जाएं। इसके साथ ही उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराया जाएं। इस घेराव में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, उदित साहू, कन्हैया सोनी, राकेश मौर्या, वतांजलि गोस्वामी, कुलेश्वर देवांगन, राजा देवांगन, प्रवीण साहू, गुड्डा दीवान, तोगु साहू, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, मिथलेश साहू, योगेश्वर साहू, लोकेंद्र सिन्हा, आकाश बंजारे, अजय सिन्हा, मुकेश अग्रवाल, अविनाश मरोठे, नमन सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा