
रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, रांची बोर्ड की ओर से बुधवार को हिनू इंदिरा पैलेस में एक बैठक आयोजित करते हुए जिला फेडरेशन का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक अफ्रेम जॉर्ज कुजूर ने की।
प्रबंध निदेशक अफ्रेम जॉर्ज कुजूर ने बैठक में कहा कि लोगों को कैसे अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए, इसके लिए रांची जिला क्षेत्र समेत अन्य जिलों में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यशाला आयोजित कर लाभुकों को प्रशिक्षण देते हुए फेडेरेशन के कार्यों को समझाने पर भी बल देना चाहिए। फेडरेशन में नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान करने और डायरी कैलेंडर प्रिंटिंग के लिए भी प्रस्ताव पास किए गए।
बैठक में प्रबंध निदेशक अफ्रेम जॉर्ज कुजूर, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा, अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी अंजन चौधरी, अध्यक्ष निदेशक सत्येंद्र चौहान, गिरधारी लाल यादव, रामप्रवेश यादव, विजय कुमार, दीपक महतो, फरहाना खातून, अंजना कुमारी, ममता कुमारी, जैमिनी महली, स्वीटी देवी, सैबुन निशा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar