Uttar Pradesh

जिला पूर्ति अधिकारी ने सूचना प्रदर्शित न करने पर राशन विक्रेता पर की कार्रवाई

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह।उ

मुरादाबाद, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जनपद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में जिलापुर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को एक राशन विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की है।

उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर से अंत्योदय कार्ड (लाल कार्ड) पर तीन माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर के सापेक्ष चीनी वितरण किया जा रहा है। सोमवार को उन्होंने कुंदरकी के मोहल्ला कायस्थान में सलीम खान, मोहल्ला नूरूल्ला में इकबाल अहमद और मोहम्मद नासिर उर्फ राहिल के खाद्यान्न वितरण एवं चीनी वितरण की जांच की। कार्ड धारकों ने तीन किलो चीनी प्रति कार्ड प्राप्त होने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बिलारी के राशन विक्रेता मोहम्मद सलीम की उचित दर दुकान पर साइन बोर्ड, रेट बोर्ड आदि सूचना प्रदर्शित होना नहीं पाया गया। इसके साथ ही दुकान पर पर्यवेक्षक अधिकारी/जिला शिकायत निवारण अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर भी नहीं अंकित था। इसके लिए विक्रेता से उसकी समस्त जमा प्रतिभूति 10 हजार रुपये शासन के पक्ष में जब्त की गई।—–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top