Assam

कोकराझार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला प्रोसेस लैब की शुरुआत

कोकराझार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला प्रोसेस लैब की शुरुआत।
कोकराझार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला प्रोसेस लैब की शुरुआत।

कोकराझार (असम), 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कोकराझार जिला निर्वाचन कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज से तीन दिवसीय जिला प्रोसेस लैब की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम आदि कर्मयोगी अभियान– उत्तरदायी शासन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य मूल्यों पर आधारित और नागरिक केंद्रित प्रशासन का निर्माण करना है।

कार्यक्रम के दौरान जिला मास्टर ट्रेनर्स (डीएमटी) ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स (बीएमटी) को अनुभवात्मक और सहभागितापूर्ण शिक्षण मॉड्यूल्स के माध्यम से प्रशिक्षण दे रहे हैं। पहले दिन की शुरुआत कैंडल लाइट एक्टिविटी से हुई, जिसमें सभी प्रतिभागी एक वृत्त में बैठे और एक प्रतिभागी ने सबसे पहले मोमबत्ती जलाई (जो “आदि कर्मयोगी” अर्थात प्रेरणा या नेतृत्व के मूल स्रोत का प्रतीक है) और फिर उस लौ को एक–एक कर सबके साथ साझा किया।

इसके बाद आयोजित मुत्तरन (सेफ स्पेस/आंगन) गतिविधि ने टीमवर्क, विश्वास और एकता को बढ़ावा दिया, जबकि फिश बाउल एक्टिविटी ने प्रशासनिक चुनौतियों पर खुले संवाद और आपसी सीखने का अवसर दिया। ब्रेक द कम्फर्ट जोन अभ्यास ने प्रतिभागियों को झिझक से बाहर निकलकर अनुकूलनशीलता अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं आई एम प्राउड / आई एम नॉट प्राउड गतिविधि ने आत्ममंथन और संगठनात्मक मूल्यांकन का अवसर दिया, जिससे व्यक्तिगत और संस्थागत सुधार की दिशा में सोच विकसित हुई।

चेंज एजेंट नेटवर्क (सीएएन) मॉडल – आई, वी, अस रोप एक्सरसाइज के माध्यम से प्रतिभागियों ने सिद्धांत को वास्तविक प्रशासनिक अनुभवों से जोड़ा और यह समझा कि स्थायी परिवर्तन की शुरुआत स्वयं के भीतर से होती है। दिन का समापन विलेज सीनारियो रोल प्ले और ह्यूमन नॉट टीम बिल्डिंग गतिविधि के साथ हुआ, जिसने सहयोग, समन्वय और निचले स्तर से शासन व्यवस्था में सुधार की महत्ता पर जोर दिया।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रोसेस लैब का आयोजन 9 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें नवाचार, सहानुभूति और सेवा वितरण में परिवर्तन पर केंद्रित कई और सत्र आयोजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top