
भागलपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के बैनर तले शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षा पदाधिकारियों और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों में उच्च न्यायालय द्वारा राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के मामले में पारित आदेश के आलोक में बेगुसराय जिले के अनुरूप स्नातक प्रशिक्षित एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति प्रदान किया जाए। देवघर हिंदी विद्यापीठ द्वारा प्रदत्त डिग्री के आधार पर विभागीय निदेशानुसार स्नातक प्रशिक्षित एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति प्रदान किया जाए। विशिष्ट शिक्षकों का यथाशीघ्र वेतन निर्धारण हो। इसके अलावा अहर्ता पूरी करने वाले सभी शिक्षकों को एम.ए.सी.पी. का लाभप्रदान करना, सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन एवं बकाया वेतन भुगतान सुनिश्चित करना सहित अन्य कई मांगें शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि उपर्युक्त मांगों को लेकर संघ की ओर समाधान का अनुरोध किया जाता रहा। लेकिन शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। समस्याओं के निराकरण न होने की स्थिति में आज शिक्षकों के द्वारा आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया। बाबजूद इसके शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण का कोई प्रयास नहीं किया गया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पास अब मात्र आन्दोलन ही विकल्प बचता है। समस्याओं के निराकरण नहीं होने की स्थिति में जिला संगठन उग्रत्तर आन्दोलन के लिए बाध्य होगा और इसकी सम्पूर्ण जबाबदेही अधिकारियों की होगी। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष राणा कुमार झा, अरुण कुमार सिंह उपाध्यक्ष, प्रधान सचिव मुकेश आनंद, आनंद कुमार सिंह, आशुतोष चंद्र मिश्रा, विनय कुमार, अमित कुमार, पीयूष कुमार, रवि कुमार सहित काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
