Madhya Pradesh

दमोह: न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ बिल्थरे निर्वाचित

दमोह-न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ बिल्थरे निर्वाचित’

दमोह, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला न्यायालय कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया में विश्वनाथ बिल्थरे जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुये। उन्होने 56 मत प्राप्त करके जीत दर्ज कराई। जबकि उनके प्रतिद्वंदी जितेन्द्र यादव को 28 मत प्राप्त हुये।

ज्ञात हो जिले के दमोह, हटा, पथरिया और तेंदूखेड़ा न्यायालय में 88 कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में अपनी सेवायें दे रहे हैं, जिन्होने अपने मताधिकार का प्रयोग उक्त निर्वाचन की प्रक्रिया में करते हुये विश्वनाथ बिल्थरे को अपना अध्यक्ष चुना। संघ की प्रक्रिया एवं संविधान के अनुसार नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष विश्वनाथ बिल्थरे अपनी कार्यकारिणी घोषित करेंगे।

विश्वनाथ बिल्थरे के चतुर्थ श्रेणी संघ के जिला अध्यक्ष निर्वाचन हो जाने पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं समस्त न्यायाधीगण एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी, उपाध्यक्ष मनोज पटेल, श्रीमती सुमन भट्ट, शांतनु राय, सचिव राजेन्द्र बिदौल्या, सतीश राय एवं सुरेन्द्र बरदिया, आलोक ठाकर, धर्मेन्द्र प्रजापति, अनिल स्वामी एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण द्वारा भी बधाई दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top