Uttar Pradesh

जिलाध्यक्ष व डीएम ने नव चयनित 09 कनिष्ठ सहायकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

फोटो - नियुक्ति पत्र देते हुए

औरैया, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत नव चयनित कनिष्ठ सहायकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कलेक्ट्रेट के मानस सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ शिशिर पुरी सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से नव नियुक्त 09 कनिष्ठ सहायकों ,अभिषेक कुमार, अमन चौधरी, अंकुश कुमार, अनुराग पोरवाल, ज्ञान प्रकाश, जंगजीत सिंह, शिवांगी पुरवार, क्षितिज द्विवेदी एवं शनि यादव को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त कर्मचारियों के चेहरों पर उत्साह और गर्व साफ झलक रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते आठ वर्षों में रोजगार सृजन और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश में स्किल इंडिया और कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को बड़े पैमाने पर अवसर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है, जिससे युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने नवनियुक्त सहायकों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने नवनियुक्त सहायकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सरकारी सेवा को केवल नौकरी न समझें, बल्कि इसे समाज की सेवा का अवसर मानें।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top