उधमपुर , 30 जून (Udaipur Kiran) । थाना रेहंबल की पुलिस टीम ने अपने एसएचओ के नेतृत्व में नाका प्वाइंट फ्लैटा रोड पर वाहन चेकिंग करते समय पंजीकरण संख्या जेके14एच-6411 वाले एक वाहन को चेकिंग के उद्देश्य से रोका।
उक्त वाहन की जांच के दौरान चालक संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी काह फलाटा तथा उसके सहयोगी रोहित कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी काह फलाटा के कब्जे से 9.60 किलोग्राम (बैग सहित) चूरा पोस्त जैसा पदार्थ बरामद किया गया जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पर थाना रेहंबल में एफआईआर संख्या 99/2025 यू/एस 8/15/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आगे की जांच शुरू की गई।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
