पुंछ ,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 98 के तहत जम्मू और कश्मीर में झूठी कहानियों और अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए पहचानी गई 25 पुस्तकों को ज़ब्त करने के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस पुंछ ने जिले भर की किताबों की दुकानों की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान किसी भी परिसर में ऐसी कोई किताब नहीं मिली। किताबों की दुकान के मालिकों को निर्देश के बारे में जागरूक किया गया और यह सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया गया कि ऐसी प्रतिबंधित सामग्री न तो किसी भी रूप में रखी जाए और न ही बेची जाए।
जिला पुलिस पुंछ सभी कानूनी प्रावधानों के सख्त पालन के माध्यम से शांति बनाए रखने सार्वजनिक व्यवस्था की रक्षा करने और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
