Jammu & Kashmir

जिला पुलिस जम्मू के साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी को सुलझाया और 39,52,903 की राशि बरामद की

जम्मू, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । बढ़ती साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में साइबर सेल डीपीओ जम्मू ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों से 39,52,903 (उनतीस लाख बावन हजार नौ सौ तीन) की राशि सफलतापूर्वक बरामद की है। साइबर सेल डीपीओ जम्मू साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के लिए समर्पित एक विशेष इकाई है जो नागरिकों की सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

उच्च स्तर की दक्षता और व्यावसायिकता का प्रदर्शन करते हुए टीम ने एक बार फिर महत्वपूर्ण परिणाम दिए हैं। उल्लेखनीय है कि साइबर सेल डीपीओ जम्मू को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआर) के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी से संबंधित 2,092 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन शिकायतों में कुल धोखाधड़ी की राशि आश्चर्यजनक रूप से 11,63,02,180/- (ग्यारह करोड़ तिरसठ लाख दो हजार एक सौ अस्सी) थी।

समन्वित प्रयासों और समय पर कार्रवाई के माध्यम से इकाई इसमें कामयाब रही कुल 2,09,23,403/- पर रोक लगाएं (दो करोड़ नौ लाख तेईस हजार चार सौ तीन) धोखेबाजों से 39,52,903/- (उनतीस लाख बावन हजार नौ सौ तीन) की वसूली की और सही पीड़ितों को वापसी की।

यह सफलता साइबर सेल डीपीओ जम्मू की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है जो साइबर अपराध के लगातार विकसित हो रहे परिदृश्य से निपटने के लिए उन्नत तकनीक और विशेषज्ञ जनशक्ति से लैस है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top