अनंतनाग, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा पर्व के उपलक्ष्य में जिला पुलिस अनंतनाग ने जिले के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में स्वच्छता पहलों की एक श्रृंखला आयोजित की। इस अवसर की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छता, सफाई और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति पुलिस कर्मियों की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई।
जिले भर के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और अन्य इकाइयों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई जिसमें सभी स्तरों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शपथ के बाद एक सफाई अभियान (स्वच्छता अभियान) चलाया गया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
