Haryana

याेगमय हुआ जिला पानीपत, कई जगह हुए आयाेजन

इसराना में योग करती हुए मेयर कोमल सैनी व अन्य।
जिला न्यायिक परिसर में योग करते जज व वकील

पानीपत, 21 जून (Udaipur Kiran) । शनिवार को 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पानीपत में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस मनाया गया। समालखा में योग दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनमोहन भड़ाना के न पहुंचने पर अव्यवस्थाओं का माहौल रहा।

पानीपत के इसराना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत की मेयर कोमल सैनी ने शिरकत की। उनके साथ एसडीएम नवदीप सिंह नैन, नायब तहसीलदार दीपक पराशर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता गर्ग और भाजपा जिला महामंत्री रोशन लाल माला भी मौजूद रहे।

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय व आयुष विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रशिक्षकों द्वारा योगासन के महत्व के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आयुष विभाग से योग विशेषज्ञ रेणु एवं प्रशिक्षक नरेश कंबोज ने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन अभ्यास करवाए। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और अच्छे चरित्र का विकास करना, योग के लाभों के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में एन.एस.एस. यूनिट, एन.सी.सी. यूनिट एवं यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में 11 वांअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग संगम थीम के अंतर्गत उत्साहपूर्वक मनाया गया। लगभग 60 विद्यार्थियों ने प्रातः शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योग सत्र में भाग लिया, तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में भी योग अभ्यास किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशिप्रभा मलिक ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य योग अभ्यास-जैसे योग निद्रा, प्राणायाम एवं ध्यान आदि-केमाध्यम से शांति, सद्भावऔर जनकल्याण के लिए समाज में जागरूकता फैलाना है। योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है उसे अपनी दिनचर्या काहिस्सा बनाना चाहिए । जिला न्यायालय में भी योग दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप चौधरी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पानीपत याचना, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सारू गोयल, प्रधान जिला बार एसोसिएशन सुरेंद्र दूहन, उप प्रधान आशिमा कौशिक शामिल रहे। योग कार्यक्रम में न्यायिक परिसर के कर्मचारी व जिला बार एसोसिएशन पानीपत के अधिवक्ताओं ने भी शामिल होकर योग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top