Uttrakhand

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ

-अंतिम छोर तक विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर

रुद्रप्रयाग, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत और उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को पद और गोपनियता की शपथ ली। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं की पहुंच और बेहतर क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता है।

शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे एक निजी होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारेाह में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने नव निर्वाचित जिपं अध्यक्ष पूनम कठैत को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद खांकरा वार्ड से निर्वाचित सदस्य व जिपं अध्यक्ष पूनम कठैत ने स्यूंर वार्ड से निर्वाचित सदस्य व जिपं उपाध्यक्ष रेणु नेगी और अन्य सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। जिला पंचायत के 18 सदस्यीय सदन के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 17 लोगों ने सदस्य ली।

शपथ लेने वालों में सारी वार्ड से जिपं सदस्य जयवर्धन कांडपाल, कंडाली वार्ड से निर्मला बहुगुणा, परकंडी वार्ड से प्रीति पुष्पवाण, जवाड़ी वार्ड से किरण नौटियाल, सतेरा वार्ड से गंभीर सिंह, चोपता वार्ड से नेगी, खलियाण वार्ड से ग्यालु लाल, सुमाड़ी वार्ड से भारत भूषण भट्ट, रतूड़ा वार्ड से पवन कुमार, कालीमठ वार्ड से सरोज राणा, बजीरा वार्ड से विमला बुटोला, त्रियुगीनारायण वार्ड से अमित मैखंडी, ल्वारा वार्ड से सुबोध बगवाड़ी और भीरी वार्ड से विमला देवी शामिल है।

वहीं, कंडारा वार्ड से निर्वाचित जिपं सदस्य अजयबीर सिंह भंडारी न्यायालय के आदेश के चलते शपथ नहीं ले पाए। बीते गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दो पृथक निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज होने पर जिपं सदस्य भंडारी के शपथ और दायित्व ग्रहण पर रोक लगा दी थी।

इधर, पद की शपथ लेने के बाद जिपं अध्यक्ष पूनम कठैत ने कहा कि जनपद में महिला और युवक मंगल दलों को सक्रिय करते हुए सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों के सुझाव पर विकास कार्य किए जाएंगेे।

इस मौके पर विधायक आशा नौटियाल, विधायक भरत सिंह चौधरी, नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की महापौर आरती भंडारी, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top