HEADLINES

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव प्रकरण पर अगली सुनवाई 9 को

– डीएम, एसएसपी, प्रत्याशी और पांच सदस्य आयोग में तलब

नैनीताल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव मामले में राज्य चुनाव आयोग शुक्रवार, 05 सितंबर को देहरादून में सुनवाई करेगा। इसके लिए डीएम, एसएसपी सहित अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों, याचिकाकर्ता पूनम बिष्ट और कथित रूप से अपहरण किए गए पांच सदस्य को तलब किया गया है।

यह जानकारी सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के अधिवक्ता संजय भट्ट ने उच्च न्यायालय में दी। भट्ट ने कहा कि मामले की जांच के लिए आयुक्त कुमाऊं की अध्यक्षता में भी जांच शुरु की है। अतः अब इस याचिका का कोई औचित्य नहीं रह गया। उन्होंने याची पक्ष से याचिका वापस लेने की सलाह दी। याची ने याचिका वापस लेने से इनकार करते हुए कहा कि वे आयोग के इस एफिडेविट का जवाब दाखिल करेंगे।

सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने प्रति शपथ पत्र दाखिल करने की अनुमति देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए मंगलवार 09 सितंबर की तिथि नियत की।

मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार पूनम बिष्ट ने उच्च न्यायलय में याचिका दायर की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता देवीदत्त कामत ने चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रीपोलिंग की मांग की थी। मामले में ओवर राइटिंग कर एक मतपत्र में छेड़खानी का भी आरोप लगाया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top