Chhattisgarh

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 15 सितम्बर को

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आगामी 15 सितम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजे कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गौरेला के सभा कक्ष में आयोजित की गई है।

बैठक में पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन, सुशासन तिहार, जनशिकायतों का निराकरण, विभागीय कार्यों की समीक्षा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति की समीक्षा, जलग्रहण निर्माण कार्यों सहित पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग प्रमुखों को बैठक की सूचना जारी कर नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने कहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top