
भागलपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सोमवार को कई विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम आपदा प्रबंधन के तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी की गई है। एसडीआरएफ की 12 टीम जिला में मौजूद है। गोताखोरों को प्रशिक्षण दिलाया गया है, बाढ़ से प्रभावित होने वाले अंचलों, पंचायतों एवं ग्रामों की सूची उपलब्ध है। जिले में 22 हजार पॉलिथीन सीट उपलब्ध है। जीवन रक्षक दवा एवं पशु चारा की व्यवस्था की गई है। संबंधित अंचलों द्वारा 171 शरण स्थल चिन्हित हैं, 166 सामुदायिक किचन चलाने के लिए विद्यालय चिन्हित हैं, वहां रसोइया की व्यवस्था कर ली गई है।
जल संसाधन विभाग द्वारा तटबंधों पर नजर रखी जा रही है। इस्माइलपुर के बिंद टोली अवस्थित स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 242 मीटर में 22 मीटर नीचे से स्टील शीट की दीवार खड़ी की गई है। जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के नवगछिया अंचल के कार्यपालक अभियंता को तटबंध के खतरनाक बिंदु को चिन्हित कर विभाग को बता देने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के लिए भी 100 लाइफ जैकेट खरीदी जाए। इस्माइलपुर के बिंद टोली में स्लोप खाली नहीं होने की जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज ही जेसीबी से कनिय अभियंता जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय दंडाधिकारी इसे खाली करवाएंगे इसके बाद जिला भू- अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार ने भोलानाथ पुल, एकचारी- महागामा फोरलेन सड़क, बौंसी रेलवे ओवर ब्रिज, जलापूर्ति योजना एवं बस अड्डा से संबंधित भूअर्जन की स्थिति से अवगत कराया गया।
बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) में भागलपुर जिला 21वें स्थान से छलांग लगाकर पहले पायदान पर पहुंचने को लेकर जिलाधिकारी ने जिला आईटी प्रबंधक पूनम कुमारी को बधाई दी और कहा कि इसकी निरंतरता बनाई रखी जाए। बैठक में पंचायत सरकार भवन, विद्युत, पीएचइडी विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
