Uttar Pradesh

जिलाधिकारी की हिदायत, संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाते हुए पात्रों को दिलाएं योजनाओं का लाभ

फोटो

औरैया, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतों, प्रकरणों व संदर्भों का नियमित रूप से निरीक्षण और समीक्षा करें।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा संतुष्टि प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक किया जाए ताकि जनपद की रैंकिंग उत्कृष्ट बनी रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी विभागीय अधिकारी की लापरवाही से संतुष्टि प्रतिशत कम पाया गया तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित लंबित आवेदनों की शीघ्र जांच कर पात्र लाभार्थियों को आवास का लाभ दिलाने के निर्देश दिए, ताकि जरूरतमंद परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके और योजना की सार्थकता सिद्ध हो।

बरसात के बाद ग्रामों में स्थित तालाबों और पोखरों की गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ग्रामों में तालाबों की सफाई कराई जाए और दवा का छिड़काव कराया जाए, ताकि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके।

इसके अलावा, विकासखंड औरैया एवं भाग्यनगर के बीएलओ द्वारा मतदाता सत्यापन कार्य की ऑनलाइन फीडिंग न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि वे आज ही बीएलओ से फीडिंग का कार्य अपनी देखरेख में पूर्ण कराएं।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top