Uttrakhand

समेकित व गुणवत्तापरक शिक्षा पर जिलाधिकारी का जोर

राज्य के इंटर कॉलेज  क्यारक के निरीक्षण के दौरान छात्रों से बातचीत करती डीएम

पौड़ी गढ़वाल, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा जनपद के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, क्यार्क का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक, भौतिक एवं साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।

उन्होंने विद्यालय भवन की स्थिति, स्वच्छता, शौचालयों की सफाई, पेयजल की उपलब्धता, प्रयोगशालाओं की उपयोगिता, स्मार्ट क्लासेज की कार्यप्रणाली एवं मिड-डे मील की गुणवत्ता का जायज़ा लिया। उन्होंने भोजन मेन्यू को प्रतिदिन प्रदर्शित किए जाने एवं पोषण गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद करते हुए उनके शैक्षिक लक्ष्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों से बातचीत कर उन्होंने शिक्षण की गुणवत्ता, पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सहभागिता एवं छात्रों की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया। साथ ही उनके द्वारा मिड डे मील की व्यवस्थाएं एवं विद्यालय के रिकॉर्ड भी देखे गए।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, प्रयोगशालाओं के प्रभावी उपयोग और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज के संचालन को टाइमटेबल के अनुरूप संचालित एवं कार्यान्वित करने और सिर्फ हार्डवेयर नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर का भी प्रभावी उपयोग करने पर बल दिया।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी अध्यापक या प्रधानाचार्य विद्यालय में किसी भी उपकरण की स्थापना से पूर्व संबंधित अधिकारी को सूचित करें, जिससे भविष्य में उसके रखरखाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सभी विद्यालयों का शीघ्र सुरक्षा ऑडिट पूर्ण कराने को भी कहा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को भी समय-समय पर अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु नियमित टेस्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि सिर्फ विद्यार्थियों का ही नहीं, बल्कि विद्यालय का भी मूल्यांकन हो। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को नोडल बनाने एवं व्यक्तिगत मूल्यांकन करने को भी कहा। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को वृक्षों के महत्व की जानकारी दी और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, प्रधानाचार्य क्यार्क अजय पंवार, नायब तहसीलदार उपेन्द्र राणा, शिक्षक जयदीप रावत, योगंबर नेगी आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top