
कानपुर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । यदि कोई व्यक्ति अपने माता-पिता अथवा दादा-दादी का विवरण देने में सक्षम नहीं है, तब भी उसका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। नौ दिसम्बर के बाद आवश्यक होने पर सम्बंधित अभिलेख प्राप्त किए जा सकते हैं। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। जबकि मृतक, शिफ्टेड और अबसेंटी व्यक्तियों के नाम सूची से हटाए जा सकें। जिन मतदाताओं के फोटो पुराने हैं, उनके अद्यतन फोटो भी लिए जा रहे हैं। यह बातें शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
उन्होंने परिषदीय संविलियन विद्यालय मंधना प्रथम का जायजा लेते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बिठूर विधानसभा क्षेत्र के बगदौधी बांगर में स्थित बूथ संख्या 48, 49, 50, 51 और 52 के बीएलओ से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत कर उनके फॉर्म जमा करने की स्थिति जानी।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान तेजी से चल रहा है। प्रत्येक पात्र मतदाता तक एन्यूमरेशन फॉर्म पहुँचाए जा रहे हैं। इन फॉर्म में मतदाताओं को अपना मूल विवरण तथा माता-पिता और दादा-दादी से सम्बंधित उपलब्ध जानकारी भरनी है।
जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि उन्हें प्राप्त सभी फॉर्म समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाए और कोई भी फॉर्म लम्बित न रहे। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे फॉर्म भरकर शीघ्र अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन रूप में तैयार किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप