Uttar Pradesh

दीपावली पर तैयार कराए गए उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करें : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न होती सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की बैठक ।

मुरादाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहरी क्षेत्र में सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कैंप कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान स्थानीय स्तर पर तैयार कराए गए उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करके हस्तशिल्पियों और कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के संबंध में शासन स्तर से निर्देश है।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि शहरी क्षेत्र में दिये, झालर, मोमबत्ती, अगरबत्ती आदि तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न कार्यालय परिसरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्टॉल स्थापित करने का अवसर दिया जाएगा ताकि यह समूह अपने उत्पादों की बिक्री कर सके तथा आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त बन सके।

बैठक में एसडीएम सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही चिन्हित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी मौजूद रहीं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top