Uttar Pradesh

महिला शक्ति सम्मेलन, गोसंरक्षण व प्रकरण निस्तारण पर जिलाधिकारी सख्त

फोटो

औरैया, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विकास कार्यों व जनहितकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार न्याय पंचायत स्तर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित होने वाले महिला शक्ति सम्मेलन को आकर्षक व लाभपरक बनाया जाए। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं। सम्मेलन में विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश 2047, स्वच्छोत्सव अभियान, स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार, मिशन शक्ति 5.0 व जीएसटी सुधार से संबंधित वीडियो टीवी के माध्यम से आमजन को दिखाकर जागरूक किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि सम्मेलन की सफलता और उद्देश्य पूर्ति के लिए किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गोवंश संरक्षण पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी गोआश्रय स्थलों का सतत निरीक्षण करें ताकि कोई भी गोवंश भूखा या प्यासा न रहे। छुट्टा व आवारा गोवंश को आश्रय स्थलों में सुरक्षित रखा जाए।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने विभागीय प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से संवाद, स्थलीय निरीक्षण और प्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। संतुष्टि प्रतिशत में सुधार लाए बिना किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। यहां तक कि संतोषजनक प्रगति के उपरांत ही अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जाएगा।

मीटिंग में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही उनकी जिम्मेदारी है, और इसमें ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होंगी है

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top