Uttar Pradesh

आस्था के पर्व छठ पूजा में श्रद्धालुओं को उपलब्ध हाें सभी सुविधाएं : जिलाधिकारी

छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा एवं अन्य अधिकारियों का छाया चित्र
छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा एवं अन्य अधिकारियों का छाया चित्र

प्रयागराज,27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में सूर्य षष्ठी डाला छठ पर्व पर संगम नोज, गऊघाट, बलुआघाट सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश सोमवार को संगम नोज निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने दिया।

उन्होंने संगम नोज, गउघाट, बलुआघाट, दशाश्वमेघ घाट सहित अन्य घाटों पर पहुंचकर छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत की गयी प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोर, बैरिकेटिंग, चौजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखने, घाटों पर साफ-सफाई की अच्छी एवं मुकम्मल व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है। पुलिस प्रशासन को यातायात, पार्किंग तथा सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने गहरें पानी की सूचना के दृष्टिगत घाटों पर लगाए गए साइनेज एवं बैरिकेटिंग को भी देखा। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में घाटों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये है। आयोजन स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जाने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top