Uttar Pradesh

सोलर उपभोक्ताओं की समस्याओं का करें त्वरित समाधान : जिलाधिकारी

फोटो - बैठक करते डीएम

औरैया, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार काे कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि सोलर प्रणाली स्थापित होने के एक सप्ताह के भीतर उपभोक्ताओं के यहां नेट मीटर अनिवार्य रूप से लगाया जाए।

डीएम ने कहा कि मीटर कॉन्फ़िगरेशन के बाद उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल उपलब्ध कराया जाए, जिसमें सौर ऊर्जा से उत्पादित व उपभोग की गई विद्युत का स्पष्ट उल्लेख हो। उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे अपनी समस्याएं व्हाट्सएप के माध्यम से अधिशाषी अभियंता विद्युत को भेजें ताकि उनका त्वरित निस्तारण हो सके।

बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के ऋण स्वीकृति में आ रही बाधाओं पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक पत्राचार करने के निर्देश दिए। साथ ही परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देश दिए कि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले वेंडरों को पैनल से हटाने की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर सोलर पैनल स्थापित करने वाले उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सम्बंधित विभागीय अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, वेंडर एवं सोलर उपभोक्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top