
जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा कर लंबित मामलों को जल्द निपटाने की दी हिदायत
वाराणसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीर अपराधों, महिला अपराधों एवं पाक्सो एक्ट से संबंधित मामलों में विशेष सतर्कता और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार शाम आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, दोषसिद्धि दर में वृद्धि तथा गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रत्येक स्तर पर सजगता और समन्वय आवश्यक है, जिससे अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
जिलाधिकारी ने सरकारी अधिवक्ताओं, संबंधित अधिकारियों से कहा कि अभियोजन कार्य को गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक कार्यवाहियों को निर्धारित समय में प्रॉसिक्यूशन पोर्टल पर अपलोड किया जाए। साथ ही, यदि अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े मामलों में पक्षों के बीच सुलह होती है, तो क्षतिपूर्ति की धनराशि नियमानुसार अनिवार्य रूप से वापस कराई जाए। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि अपराधियों को समय से सजा मिले और पीड़ितों को न्याय। बैठक में अभियोजन अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
