Uttar Pradesh

बिलारी गन्ना संस्थान की प्रगति काफी खराब होने पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

जिलाधिकारी अनुज सिंह।

मुरादाबाद, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बिलारी में गन्ना संस्थान की प्रगति काफी खराब होने तथा मुख्य बिल्डिंग को छोड़कर अन्य कार्य कराए जाने पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई और पहले मुख्य भवन को बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को प्रगति विवरण का चार्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ ही प्रतिदिन करायी गयी प्रगति के फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्य पूर्ण होने की तिथि के उपरान्त ही कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा नमामि गंगे 25 एमएलडी सैटअप तथा रुस्तमनगर सहसपुर में निर्माणाधीन परियोजना में कार्य प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा मुरादाबाद में गन्ना किसान संस्थान एवं छात्रावास, यूपी सिडको द्वारा सीड स्टोर एण्ड टैक्नोलाजी डेमीनेशन सेन्टर, जटपुरा में इंस्टीट्यूट आफ टीचर एजूकेशन, सीएनडीएस द्वारा बिलारी में प्रशासनिक भवन, ठाकुरद्वारा में श्री हनुमान समाधि, प्रेम सन्यास आश्रम नियास का पर्यटन, ग्राम खदाना में शौचालय ब्लाक की स्थापना तथा अतिरिक्त कक्षाएं मल्टीपरपज हाल की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाकर समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ संख्याधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित सीएनडीएस, यूपीपीसीएल, आरईएस, उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन, उत्तर प्रदेश जल निगम, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, यूपी सिडको, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, पैकफेड, लघु उद्योग आदि कार्यदायीं संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top