
भागलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर संग्रहित किये जा रहे गणना प्रपत्र कार्य में तेजी लाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से बारी बारी से उनके क्षेत्र में मतदान केंद्र स्तर पर संग्रहीत किया जा रहे गणना प्रपत्र की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को शत प्रतिशत गणना प्रपत्र को संग्रहित कर लेने के निर्देश दिए। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए विहित प्रपत्र पर अपना प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिसमें प्रपत्र वितरण, संग्रहण और अपलोडिंग की स्थिति दर्शाया जाना है।
समीक्षा क्रम में – 156 भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गणना प्रपत्र संग्रहण की स्थिति अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तुलना में कम पाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर- सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, भागलपुर को अपने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर तेजी से प्रपत्र संग्रहण करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर आयुक्त भागलपुर नगर निगम शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
